Top 5 Best 5G Phone Under 10000[2024]

अगर आप 5G फ़ोन लेने के सोच रहे है और आपके पास सिर्फ 10000 या इससे काम का बजट है तो आज हमको ऐसे Top 5 Best 5G phone under 10000 के बारे में बताएंगे। और यह सब बेस्ट 5g फ़ोन है। इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। और बैटरी की बात किया जाए तो सभी फ़ोन में 5000mah के साथ आता है। हम ने इसमें top budget 5G Phone को बताया है।

5G phone under 10000

फ़ास्ट इंटरनेट का आंनद उठाने के लिए आपके पास 5g फ़ोन होना बहुत ही जरुरी है। अब सारे इंटरनेट कंपनी 5g नेटवर्क शुरू कर दिया है। और Airtel ,Jio जैस कंपनी 5g इंटरनेट फ्री में दे रहा है। इस फ्री इंटरनेट का लाभ उठाने के लिए आपके पास 5g phone होना जरुरी है। हमने ऐसे 5 5g phone को लिया है जिसमे बड़ी बैटरी , बड़े स्टोरेज और बढ़िया कैमरा उपलब्ध कराया गया है। और सारे फ़ोन मात्र रु १००० और उससे कम में मिलता है।यह सब फ़ोन flipkart app पे मिल जायेगा।

Top 5 best 5G phone under 10000

  1. Moto g34 5G
  2. Poco m6 pro 5G
  3. Vivo T2x 5G
  4. Samsung Galaxy f14 5G
  5. Redmi 12 5G

1. moto g34 5g best 5G phone under 10000

moto g34 5g

हम पहला फ़ोन moto g34 को लेना चाहूंगा। इस फ़ोन का जितना तारीफ किया जाए उतना ही कम है। क्यूंकि महंगे फ़ोन को यह फ़ोन तकर दे सकता है।50MP + 2MP का rear camera और 16mp का सेल्फी कैमरा के वजह से यह एक अच्छा कैमरा फ़ोन भी है। इसमें snapdragon 695 का प्रोसेसर है जो फ़ोन को बिकुल मखन की तरह चलता है।

SpecificationDetails
Display6.50-inch (1080×2400)
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Front Camera16MP
Rear Camera50MP + 2MP
RAM4GB, 8GB
Storage128GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 14

2. Poco m6 pro 5G

poco m6 Pro 5G

यह फ़ोन का तीन रैम वर्शन के साथ आता है। 4GB, 6GB, 8GB और 128GB, 256GB स्टोरेज भी दिया गया है। बड़ी स्टोरेज क्षमता ढेर सारे फोटो वीडियो को रख सकता है। 50mp का बैक कैमरा और 8mp का फ्रंट कैमरा दिया जता है। 18W की फ़ास्ट चार्जर फ़ोन को जल्दी चार्ज कर देता है।

Display6.79-inch (2460×1080)
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
Front Camera8MP
Rear Camera50MP + 2MP
RAM4GB, 6GB, 8GB
Storage128GB, 256GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 13

3. Vivo T2x 5G

Vivo T2x 5G

6.58-inch के बड़े डिस्प्ले और गजब की लुक के वजह से यह 5g फ़ोन बहुत ही डिमांडिंग फ़ोन है। dimensity 6020 ओक्टा कोर प्रोसेसर फ़ोन को गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बनाया गया है। 5000mah की बैटरी और 18w की फ़ास्ट चार्जर फ़ोन को लम्बे बैटरी बैकअप देता है।

SpecificationsDetails
Display6.58-inch (1080×2408)
ProcessorOcta-core
Front Camera8MP
Rear Camera50MP + 2MP
RAM4GB, 6GB, 8GB
Storage128GB
Battery Capacity5000mAh
Operating System (OS)Android 13

4. Samsung Galaxy f14 5G

Samsung Galaxy f14 5G

6000mah की बड़ी बैटरी और 25W की फ़ास्ट चार्जर फ़ोन को 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। 6.5 इंच के full HD+ डिस्प्ले होने के वजह से बड़े स्क्रीन का enjoy कर सकते है। साथ में gorilla glass 5 प्रोटेक्शन स्क्रीन को मजबूत बनता है।फ़ोन में 5g का 13 bands connectivity दिया गया है जिससे फ़ोन एक इंटरनेट फ़ास्ट चलता है।

SpecificationsDetails
RAM4 GB
ROM128 GB
Expandable StorageUp to 1 TB
Display16.76 cm (6.6 inch) Full HD+
Rear Camera50MP + 2MP
Front Camera13MP
Battery Capacity6000 mAh
ProcessorExynos 1330, Octa Core

Redmi 12 5G

Redmi 12 5G

अगर आपको रेडमी का फ़ोन ज्यादा पसंद है और कम पैसे में 5g फ़ोन खरीदना चाहते है ,तो यह फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। poco m6 pro को तकर देने के लिए यह फ़ोन लांच किया गया है। सारे फीचर्स बिकुल मिलते है इस फ़ोन में।6.79 -inch का डिस्प्ले FHD+ और 90Hz के साथ आता है

conclusion

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Top 5 best 5G phone under 10000 के बारे में बताया है.अगर आपको कम पैसे में 5g phone खरीदना चाहते है तो इन सभी में से कोई भी फ़ोन खरीद सकते है। हमने सारा फ़ोन को अच्छे से पढ़ा है तब जाके आपलोगो को बताया है। लेकिन फिर भी मेरे द्वारा बताया गया फ़ोन लेने के सोच रहे है तो अपने खुद से फ़ोन के बारे में अच्छे से पढ़ ले तब ख़रीदे।

FAQ related Best 5G Phone Under 10000

10000 के अन्डर कौन-सा फोन खरीदे ?

अगर आपके सिर्फ 10000 रुपया है और आपको बेस्ट 5g फोन खरीदना चाहते है तो आपको moto g34 5g के साथ जाना चाहिए ।

क्या 10000 के नीचे एक अच्छा फोन मिल सकता है ?

हाँ ,बिल्कुल और यह सारा फोन बढ़िया फोन भी है ।
1. Moto g34 5G
2. Poco m6 pro 5G
3. Vivo T2x 5G
4. Samsung Galaxy f14 5G
5. Redmi 12 5G

5g फोन खरीदने के पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

5g फोन खरीदने से पहले आपको फोन मे चेक करना चाहिए की फोन मे कितना 5g bands दिया जा रहा है । ज्यादा bands मतलब ज्यादा नेटवर्क स्पीड ।

अन्य पढ़े :-

1 thought on “Top 5 Best 5G Phone Under 10000[2024]”

  1. Hey,

    The moment we’ve all been waiting for is finally here – GoBuildr is now LIVE! 🎉

    🌐 Create ultra-lightning-fast websites, sales funnels, eCommerce stores, and more in less than 60 seconds, with just a keyword!

    🚀 Say goodbye to the limitations of traditional page builders. GoBuildr combines the functionality of 16 different tools into one powerful app, supercharged with AI-assisted technology.

    ⇒ Click Here To Checkout Demo https://ext-opp.com/GoBuildr

    Reply

Leave a comment